ChhattisgarhPoliticsRegion
कांग्रेस विधायक ने पूछा राजेश भैया मंत्री कब बन रहे हो, कांग्रेस विधायक ने ही दिया जवाब 2047 तक

रायपुर। विधानसभा में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के सवाल पर कुछ देर केलिए सदन में हंसी गूंज उठी जब महंत ने महतारी वंदन योजना पर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से अपने प्रश्न में कहा कि मैं प्रश्न कर परेशान नहीं करूंगा, उमेश पटेल काफी कर चुके हैं। महंत ने मृत हितग्राही महिलाओं की सूचना मिलने और उसके बाद कितने दिन महीनों तक राशि जारी होने और कब इसके रूकने की जानकारी मांगी। इस पर भाजपा के वरिष्ठ विधाययक राजेश मूणत ने महंत से कहा कि नेताजी आप लोग भी सरकार में थे, आप लोग ही ठीक से दे देते तो प्रश्न की जरूरत नहीं पड़ती। इस पर कांग्रेस के विक्रम मंडावी ने चुटकी लेते पूछा राजेश भैया आप कब मंत्री बन रहे हो। इसका जवाब कांग्रेस के ही विधायक ने दिया-2047 तक। यह सुनकर सदन में हंसी गूंजी।
