यह बजट छत्तीसगढ़ को विकसित भारत कि दिशा में आगे ले जाने वाला एक सशक्त दस्तावेज – कैट

देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री माननीय श्री ओ.पी. चौधरी जी ने प्रदेश के बजट 2025 पेश किया गया।
कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री माननीय श्री ओ.पी. चौधरी जी ने प्रदेश के बजट 2025 पेश किया गया। जिसकी मुख्य झलकियां निम्नानुसार :-
- छत्तीसगढ चेम्बर ऑफ कामॅर्स को रियायत दर पर भूमि उपलब्ध का प्रावधान किया गया ।
- लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार – प्रदेश में लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्ट और व्यापारिक इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए बजट में जो प्रावधान किए गए हैं
- कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना – राज्य में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने का निर्णय किसानों और उद्यमियों के लिए समान रूप से लाभकारी होगा।
- यह विकासशील नहीं, बल्कि “विकसित“ बजट है, जो राज्य के व्यापारिक समुदाय, स्टार्टअप्स, डैडम् और किसानों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता देने के फैसले से राज्य का व्यापारिक परिदृश्य और अधिक सशक्त होगा।
- प्ज् पार्क और फूड पार्क का निर्माण – इससे प्रदेश में नवाचार, स्टार्टअप, टेक्नोलॉजी और फूड प्रोसेसिंग उद्योगों को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।
- ई-वे बिल पर दी गई छूट का स्वागत करते है।
कैट के प्रदेश कार्यालय में राज्य सरकार के बजट 2025 सीधा प्रसारण पर कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेः – जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, भरत जैन, मनमोहन अग्रवाल, अवनीत सिंह, जय नानवानी, मुकेश मोटवानी, मोहन वर्ल्यानी एवं राजेश अग्रवाल आदि।
