राम मंदिर के लिए बांके बिहारी से भेजे गए खास उपहार
राम मंदिर के उदघाटन को लेकर हर किसी में उत्सव का माहौल है। ऐसा ही हाल मथुरा के मंदिरों में भी हैं। वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में कुछ खास तरह की तैयारियां की जा रही हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए वृंदावन से खास उपहार भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। बांके बिहारी जी के यहां से भगवान श्री राम के मंदिर की पूजा सेवार्थ के लिए आवश्यक और जरूरी मंगल उपहार सामने आए हैं।
इसमें रामलला की आरती के लिए चांदी का शंख, इत्र, माला और चांदी की बांसुरी भी भेजी जा रही है। ये सभी उपहार 14 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में सौंप दिए जाएंगे। वहीं 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन बांके बिहारी मंदिर को भी विशेष रूप से सजाया जाएगा। इसके लिए मथुरा में भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में रंगोलियां बनाई जा रही हैं।