ChhattisgarhCrimeRegion

8 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली पत्नी और बच्चे के साथ किया आत्मसमर्पण

Share


बीजापुर। नक्सलियों की गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव और हार्डकोर नक्सली कमांडर दिनेश ने पत्नी और बच्चे के साथ बीजापुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सली दिनेश अलग-अलग बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। दिनेश बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा का निवासी है, इसपर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित है। हालांकि इसके आत्मसमर्पण करने का खुलासा अब तक बीजापुर पुलिस ने नहीं किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कम उम्र में ही आत्मसमर्पित नक्सली दिनेश को नक्सली संगठन इसे अपने साथ ले जाने के बाद हथियार चलाना, एंबुश लगाना, आईईडी लगाने की गुर सिखाए। जब दिनेश इन सभी चीजों में माहिर हुआ तो उसे नक्सल संगठन में एरिया कमेटी मेंबर (एसीएम)बनाया गया। गंगालूर इलाके में लगातार बड़े नक्सली हमले की वारदात को अंजाम देने में शामिल रह कर इलाके में दहशत बनाकर रखा था। नक्सल संगठन में रहते दिनेश एके-47, इंसास, एसएलआर जैसे हथियार चलाता था। दिनेश, नक्सल संगठन के हार्डकोर नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा, बटालियन नंबर 1 का कमांडर देवा, दामोदर, सुजाता, विकास जैसे बड़े नक्सली कैडर्स के साथ काम कर चुका है। नक्सलियों के रणनीति से लेकर संगठन की तमाम जानकारी इसके पास है, पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। इसके काम को देखकर बड़े लीडर्स ने इसे गंगालूर एरिया कमेटी का सचिव और डीव्हीसीएम कैडर कक रूप में सक्रिय था। बीजापुर जिले में हुई नक्सल घटनाओं में अधिकांश घटनाओं काआत्मसमर्पित नक्सली दिनेश मास्टरमाइंड रहा है। नक्सल संगठन को इसने मजबूती देने का काम किया था। वहीं अब पुलिस ओ बढ़ते दबाव साथ ही लगातार हो रहे मुठभेड़ों में नक्सली कैडरों के मारे जाने के डर से इसने परिवार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button