ChhattisgarhCrimeRegion

15 हजार की नशीली दवाओं के साथ सप्लायर व फार्मेसी संचालक गिरफ्तार

Share


दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने नशीली सिरप और टैबलेट के साथ सप्लायर को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह भिलाई के अपने गुर्गों को यह बेचने के लिए जा रहा था। पूछताछ के बाद देव भक्त फार्मेसी के संचालक अजय देवांगन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जप्त नशीली सिरप और टैबलेट की कीमत लगभग 15 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने फार्मेसी के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए खाद्य और औषधि विभाग को पत्र लिखा है।
दुर्ग पुलिस नशेडिय़ों के अलावा जेल से रिहा हुए नशे के कारोबारियों पर भी विशेष नजर रख रही है, इसी बीच दुर्ग पुलिस को जानकारी मिली की नितेश सिंह नामक युवक दुर्ग से नशीली दवाई अवैध रूप से परिवहन कर भिलाई ले जा रहा है, जिसको वह अपने तमाम गुर्गो को बेचने के लिए सप्लाई करेगा। इसी बीच नितेश सिंह को रास्ते में रोककर उससे पूछताछ की गई और जब तलाशी ली गई तो उसके पास से नशे के टैबलेट और सिरप बरामद किया गया जिसकी कीमत 15 हजार रुपए से अधिक है को जप्त किया। पूछताछ करने पर नितेश सिंह ने बताया कि वह दुर्ग के देव भक्त फार्मेसी से नशीले टैबलेट और सिरप खरीदता है जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने देव भक्त फार्मेसी के संचालक अजय देवगन से भी पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद फार्मेसी संचालक को भी हिरासत में लिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button