ChhattisgarhPoliticsRegion

डोंगरगांव विधायक दलेश्वर अब साहू समाज के किसी भी कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल, साहू समाज ने लिया कठोर निर्णय

Share


राजनांदगांव। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में साहू समाज के उम्मीदवारों के खिलाफ गैर साहू समाज के लोगों को चुनाव लड़ाने की साजिश के आरोप के तहत डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के खिलाफ साहू समाज ने मोर्चा खोलते हुए उन्हें किसी भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करने का कठोर निर्णय लिया गया है ताकि समाज के खिलाफ खड़े होने वाले विरोधियों को कड़ा संदेश मिले।
रविवार को जिला साहू समाज की बैठक आहुत की गई। बैठक में समाज के अध्यक्ष भागवत साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने पूजा-अर्चना कर बैठक की शुरूआत की। जिसमें विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में चार विषयों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सामाजिक पदाधिकारियों के विरूद्ध डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू द्वारा उनके चुनाव को प्रभावित करने का कार्य किया। विधायक के उक्त कृत्य के लिए जिला साहू समाज द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही जिला साहू संघ के सामाजिक कार्यक्रमों, सामाजिक गतिविधियों में शामिल नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही कर्मा जयंती 25 मार्च को जिला साहू संघ में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। उक्त तिथि को किसी भी अन्य ग्राम परिक्षेत्र तहसील में कर्मा जयंती का आयोजन नहीं किया जाएगा।
उसी तरह तहसील परिक्षेत्र में कर्मा जयंती होने पर अन्य आयोजन नहीं किया जाएगा। मां भानेश्वरी जयंती आगामी 9 मई को मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। ग्राम परिक्षेत्र तहसील का सामाजिक चुनाव आगामी 15 से 30 अप्रैल तक होगी। बैठक में सामाजिक पदाधिकारीगण शामिल थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button