ChhattisgarhRegion

बस्तर जिले में 6211 प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को दिया गया द्वितीय किश्त

Share


जगदलपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बस्तर जिले में निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बस्तर प्रतीक जैन द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में लिया गया। जिसमें समस्त विकासखण्डों से मनरेगा अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, सहायक प्रोग्रामर एवं रोजगार सहायक तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक व आवास मित्र बैठक में उपस्थित रहे।
जिले में कुल 13409 आवासों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से 6211 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त प्राप्त हो चुकी है, जिसे समय पर और गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बस्तर द्वारा तकनीकी सहायकों को निर्देशित किया गया कि वे प्रात: 7 बजे से अपने कार्यक्षेत्र का भ्रमण करेंगे। साथ ही आवास निर्माण कार्य के लिए आवश्यक सामग्री जैसे रेती, गिट्टी, सीमेंट, ईट आदि समय पर उपलब्ध करवाये। बैठक में समस्त कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा और विकासखण्ड समन्वयक, आवास को दिनांक 15 मार्च और 31 मार्च तक द्वितीय किश्त जारी हो चुके 6211 आवासों को चरणबद्व तरीके से पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button