ChhattisgarhRegion

दरभा, बास्तानार व लोहण्डीगुड़ा जनपद पंचायत में 6 मार्च को होगा, शेष में पूर्व में जारी समय-सारणी अनुसार होगा निर्वाचन सम्मिलन

Share


जगदलपुर। बस्तर जिले के जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्मिलन एवं प्रथम सम्मिलन पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा समय-सारणी जारी किया गया था। जिसमें बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस द्वारा आंशिक संशोधन करते हुए जिले के जनपद पंचायत दरभा, बास्तानार एवं लोहण्डीगुडा के पूर्व जारी समय-सारणी के स्थान पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्मिलन 6 मार्च 2025 को एवं निर्वाचन उपरान्त इन जनपद पंचायतों के प्रथम सम्मिलन (विशेष) 11 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा। शेष ग्राम पंचायत, जनपद पंचायतों और जिला पंचायत में पूर्व में जारी समय-सारणी अनुसार ही कार्यवाही की जावेगी।
उल्लेखनिय है कि बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस द्वारा इससे पूर्व जिले के ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों सहित जिला पंचायत के सम्मिलन हेतु तिथि निर्धारित किया गया था। जिसमें शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले के सभी 436 ग्राम पंचायतों में 3 मार्च को ग्राम पंचायतों का प्रथम सम्मिलन आयोजित किया जाएगा तथा ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के निर्वाचन हेतु 8 मार्च को सभी ग्राम पंचायतों में निर्वाचन सम्मिलन का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्मिलन 4 मार्च को एवं निर्वाचन उपरान्त जनपद पंचायतों के प्रथम सम्मिलन जनपद पंचायतों में 7 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह जिला पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन सम्मिलन 5 मार्च को आयोजित किए जाएंगे एवं निर्वाचन उपरांत जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन 10 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button