ChhattisgarhRegion

सिलेबस में जो पढ़ा था वही आया पर्चे में, 12वीं हिन्दी का पेपर अच्छा बना

Share


रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वीं की शिक्षा सत्र 24-25 के लिए हिन्दी के पर्चे के साथ शनिवार से परीक्षाएं शुरु हो गई। पहले दिन सरल पेपर से विद्यार्थियों के चेहरों में खुशी दिखी और उनका कहना था कि जो सिलेबस में था और जो पढ़े थे उसी में से प्रश्न पूछे गए थे, इसलिए पेपर अच्छा बना।
राजधानी रायपुर के एक केंद्र में बच्चों का तिलक लगाकर परीक्षा केंद्र में स्वागत किया गया। वही मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने से मनाही को देखते हुए गेट पर छात्र छात्राओं की तलाशी भी ली गई। वहीं माशिमं सचिव की टीम और अन्य उडनदस्तों ने पहले ही दिन से परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
पहले दिन माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हिंदी विषय का पर्चा विद्यार्थियों से हल कराया। सुबह 9 बजे से शुरू हुई परीक्षा 12:15 बजे खत्म हुई जिसके बाद परीक्षा के केंद्रों से बाहर निकालने के बाद विद्यार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र काफी सरल था लेकिन परीक्षा के सवाल काफी अधिक लंबे थे जिसके कारण समय की कमी परीक्षा में उन्हें देखने को मिली लेकिन अब प्रश्न पत्र हल करने के बाद में उम्मीद है कि जितनी तैयारी उन्होंने की थी उसके अनुरूप ही उन्हें अंक प्राप्त होंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button