ChhattisgarhPoliticsRegion

पीसीसी चीफ के घर रेकी मामले पर कांग्रेस का सदन में हंगामा,विस कार्रवाई का किया बहिष्कार

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निवास पर पुलिस की कथित रेकी मामले को लेकर शुक्रवार को विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस ने कड़े तेवर अपनाते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया,सदन में जोरदार नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस सदस्य गर्भगृह में आ गए और स्वमेव निलंबित हो गए। हालांकि इससे पहले सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर स्थिति सामान्य बनाने की कोशिश आसंदी की ओर से की गई। कांग्रेस के सदस्यों का कहना था कि उन्होने खुद ही दिन भर के लिए विधानसभा की कार्यवाही के बहिष्कार का निर्णय लिया था। पश्चात सदस्य कांग्रेस के सभी विधायक सदन छोड़कर चले गए।
प्रश्नकाल शुरु होते ही विधायक उमेश पटेल ने यह मामला उठाया। वह अपनी बात रख पाते कि विधायक अजय चंद्राकर ने कह दिया कि प्रश्नकाल में भाषण नहीं होता। तब विधानसभा अध्यक्ष डा.रमनसिंह ने कहा कि प्रश्नकाल हो जाने दीजिए मै आप लोगों को बोलने का पूरा मौका दूंगा। ऐसे में पटेल और दूसरे सदस्य फिर से अपनी बात रखने लगे। तब अध्यक्ष ने व्यवस्था देते हुए कहा कि प्रश्नकाल हम सबके लिए महत्वपूर्ण होता है लेकिन सदस्य सुनने तैयार ही नहीं थे। तब विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विधायक अनिला भेडिय़ा ने फिर सवाल उठा दिया कि दंतेवाड़ा की पुलिस यहां आकर दीपक बैज के घर की रेकी किसके कहने पर कर रहे हैं। जैसे ही अध्यक्ष ने प्रश्न करने के लिए विधायक लता उसेंडी का नाम पुकारा। कांग्रेस सदस्यों ने शोर शराबा शुरु कर दिया। तब अध्यक्ष ने कहा कि नियम प्रक्रिया के तहत विपक्षी विधायक गर्भगृह तक आकर स्वंय ही निलंबित हो गए हैं। वे सदन के बाहर चले जाएं। ऐसे में कांग्रेस सदस्यों ने बहिष्कार का ऐलान करते हुए सदन छोड़ दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button