ChhattisgarhRegion

उद्योग मंत्री 1 व 2 मार्च को रायपुर एवं कोरबा जिले में आयोजित विभिन्न कायक्रमों में होगे शामिल

Share


रायपुर। प्रदेश के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन 1 और 02 मार्च को रायपुर एवं कोरबा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्री देवांगन 1 मार्च को सुबह 10:45 बजे शंकर नगर स्थित निवास से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित हॉटल मेयफेयर लेक रिसार्ट में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज डॉयलोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात् मंत्री श्री देवांगन शंकर नगर स्थित निवास पहुंचेगे और दोपहर 12:30 बजे ग्राम चारपारा-कोहडिय़ा जिला कोरबा के लिए रवाना होकर अपरान्ह 3:30 बजे चारपारा-कोहडिय़ा पहुचेंगे।
केबिनेट मंत्री श्री देवांगन शनिवार 2 मार्च को सुबह 10 बजे चारपारा-कोहडिय़ा से रवाना होकर 11 बजे पाली जिला कोरबा आगमन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पाली एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। तत्पश्चात् वे दोपहर 1 बजे नगर पंचायत छुरी में अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे। केबिनेट मंत्री श्री देवांगन अपरान्ह 3 बांकीमोंगरा एवं शाम 4 बजे दीपका में आयोजित नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। उद्योग मंत्री श्री देवांगन शाम 5 बजे दीपका से रवाना होकर रात्रि 8 बजे शंकर नगर रायपुर लौटेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button