ChhattisgarhCrimeRegion

विस्फोटक व अन्य नक्सल सामग्रियों के साथ 18 नक्सली गिरफ्तार

Share


बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों के जवानों ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से विस्फोटक एवं अन्य नक्सल सामग्रियों के साथ कुल 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी 18 नक्सलियों के विरूद्ध थाना उसूर, बासागुड़ा एवं भैरमगढ़ में कार्यवाही उपरान्त न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसमें सबसे बड़ी कामयाबी गुंजेपर्ती के जंगल में मिली जहां से 10 नक्सली मेसो कुंजाम (जन मिलिशिया सदस्य) पिता कोसा निवासी पुजारी कांकेर स्कूलपारा थाना उसूर, देवा मुचाकी (जन मिलिशिया सदस्य) पिता भीमा निवासी पुजारी कांकेर तमिलभट्टीपारा थाना उसूर, तिरूपति ताती (जन मिलिशिया सदस्य) पिता बुचईया निवासी पेदाउटलापल्ली सरपंचपारा थाना उसूर, कु. सोनी मुचाकी (जन मिलिशिया सदस्य) पिता नंगा निवासी तमिलभटटीपारा थाना उसूर, मुड़ा माड़वी (जन मिलिशिया सदस्य) पिता हुंगा निवासी चिन्नाउटलापटल्ली थाना उसूर, शंकर सोढ़ी (जन मिलिशिया सदस्य) पिता पापैया निवासी पेदाउटलापल्ली थाना उसूर, सत्यम ताती (जन मिलिशिया सदस्य) पिता सरईया ताती निवासी पेदाउटलापल्ली थाना उसूर, मंगु माड़वी (जन मिलिशिया सदस्य) पिता कोसा निवासी भीमाराम पटेलपारा थाना उसूर, अर्जुन ताती (जन मिलिशिया सदस्य) पिता चिन्नावी ताती निवासी पेदाउटलापल्ली पटेलपारा थाना उसूर, कवासी हिड़मा (जन मिलिशिया सदस्य) पिता हड़मा उम्र 25 वर्ष निवासी भीमाराम थाना उसूर को सीआरपीएफ के जवानों ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से नक्सली प्रचार प्रसार बरामद किया गया है।
दूसरी बड़ी सफलता थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम राजपेंटा, सारकेगुड़ा की ओर अभियान पर निकली थी। पुलिस पार्टी को देखकर लुकते छिपते भागने का प्रयास करते हुऐ 7 नक्सलियों देवा कवासी (जन मिलिशिया सदस्य) पिता स्व. लक्खा निवासी नरसापुर थाना बासागुड़ा, जोगेश माड़वी (जन मिलिशिया सदस्य) पिता सुक्का निवासी नरसापुर थाना बासागुड़ा, हुंगा नुप्पो (जन मिलिशिया सदस्य) पिता हुर्रा निवासी नरसापुर थाना बासागुड़ा, बुधरा पूनेम (जन मिलिशिया सदस्य) पिता बंडी निवासी कोंजेड़ थाना बासागुड़ा, सन्ना कुड़ाम (जन मिलिशिया सदस्य) पिता आयता निवासी नरसापुर थाना बासागुड़ा, विजय मिच्चा ऊर्फ प्रभाकर (जन मिलिशिया सदस्य) पिता भीमा निवासी तिमापुर थाना बासागुड़ा, माड़वी सन्नी (जन मिलिशिया सदस्य) पिता बुधरा उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया सा0 कोजेंड थाना बासागुड़ा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 2 नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बैटरी एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है।
तीसरी सफलता थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत डीआरजी और थाना भैरमगढ़ की संयुक्त टीम चिहका की ओर अभियान पर निकली थी। पुलिस पार्टी को देखकर लुकते छिपते भागने का प्रयास करते जवानों ने यहां से 1 नक्सली सुक्का ओयाम (जन मिलिशिया सदस्य) पिता स्व. वेल्ला ओयाम निवासी झिल्ली थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 1 नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जमीन खोदने का औजार बरामद किया गया ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button