ChhattisgarhRegion

दो लाख के इनामी तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Share


बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दो लाख के इनामी तीन नक्सलियों में एक लाख के इनामी पीडिया आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष लक्खू कारम उर्फ गुंडा पिता सुकलु कारम उम्र 45 निवासी पीडिया गोटोड़पार, एक लाख इनामी पीडिया आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष सुखराम अवलम पिता सोमलु अवलम उम्र 30 निवासी गोटोड़ पारा पीडिया व कमकानार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर नरसू बोडडू उर्फ नेती पिता लक्षमैया बोडड़ू उम्र 26 निवासी कमकानार तेलगा पारा थाना गंगालुर ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
उक्त नक्सलियों में से दो पर एक एक लाख इनाम घोषित है। इसके साथ ही इस वर्ष अब तक बीजापुर जिले में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या 45 हो गई है। आत्मसमर्पित नक्सली लक्खू कारम वर्ष 1996 से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा। वही सुखराम अवलम वर्ष 2005 से तथा नरसू बोडड़ू वर्ष 2008 से सक्रिय रहा। उक्त तीनों नक्सली कई वारदातों में भी शामिल रहे है। आत्मसमर्पित तीनों नक्सलियों को आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25 – 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि नगद दी गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button