ChhattisgarhRegion

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर 105 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का हुआ परिचालन

Share


रायपुर। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख शहरों/स्टेशनों बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, इतवारी एवं गोंदिया से स्पेशल ट्रेनों का सफल परिचालन किया गया। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों से कुंभ स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की, जिससे श्रद्धालुओं को प्रयागराज में कुंभ स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से कुल 105 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, इतवारी एवं गोंदिया जैसे प्रमुख स्टेशनों से 43 कुंभ स्पेशल ट्रेनें तथा अन्य रेलवे के विभिन्न शहरों से शुरू होकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुल 62 कुंभ स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में से 96 ट्रेनों का अब तक परिचालन किया जा चुका है तथा 09 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बाकी है। इन ट्रेनों से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के हजारों श्रद्धालु यात्रियों को कुंभ मेले में शामिल होने का अवसर मिला।
श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर विशेष प्रबंध किए गए। स्टेशनों पर अतिरिक्त हेल्प डेस्क, पेयजल, स्वच्छता, प्राथमिक चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त, रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी की विशेष टीमों के साथ ही साथ रेल कर्मियों, स्काउट एवं गाइड व सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों द्वारा बेहतर भीड़ प्रबंधन कर कुम्भ स्पेशल ट्रेनों के साथ ही साथ स्टेशन पहुँचने वाले अन्य यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित की गई। प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई गई तथा स्टेशनों और ट्रेनों में गश्त व्यवस्था को मजबूत किया गया।
रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों के समय पर परिचालन के लिए अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति की, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही, खानपान सेवाओं में भी विशेष ध्यान दिया गया तथा अधिकृत वेंडरों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए गए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button