ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे विस्फोटक, संचार संसाधन व अन्य नक्सली सामाग्री बरामद

Share


सुकमा। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला पुलिस बल, 203 कोबरा वाहिनी एवं 131 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना चिंतागुफा अंतर्गत नवीन कैंम्प मेंट्टागुडा के जंगल क्षेत्र में रवाना हुये थे।
अभियान के दौरान ग्राम मेटागुड़ा के जंगल क्षेत्र में अज्ञात नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, संचार संसाधन व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे बरामद सामाग्रियों में इम्प्रोवाइज्ड गन पाउडर 2 बैग लगभग 25 किलोग्राम, रेडियो सेट चार्जिंग यूनिट 3 नग, चार्जिंग कंट्रोलर यूनिट 2 नग, कनेक्टिंग वायर 2 नग, पॉकेट रेडियो सेट 1 नग, मेडिसिन ट्यूब 3 नग, कूरियर संदेश 5 पेज, नक्सली डंगरी 1 नग, स्लाइन की बोतल 1 नग, क्लेमोर माइन 1 नग एवं दवाइंया बरामद किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button