Uncategorized

राष्ट्रगौरव के लिए जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को, शामिल होंगे कुलश्रेष्ठ

Share

रायपुर । राष्ट्र प्रथम का ध्येय लेकर बनी राष्ट्र हित चिंतकों की संस्था राष्ट्र प्रथम ” राष्ट्रगौरव के लिए जनजागरण” का विचार मंथन का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सायं 4 से रात 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिनाम स्पीकर विचारक व प्रेरक श्री पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी का उदबोधन व उपस्थिती रहेगी । उक्त आयोजन में प्रदेश स्तर के नागरिक, सर्व समाज के प्रतिनिधि व जन सामान्य की उपस्थिति हजारों की संख्या में रहेगी ।प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि अब समय आ गया हैं जातिवाद, भाषावाद, प्रान्तवाद, क्षेत्रवाद, छुआ छुत की भावना कों त्याग कर समाज समन्वय करने का. सनातन, भारतीय होना पर्याप्त हैं किस जाति का, किस धर्म का है इसकी सनातन समाज में कोई विशेष महत्व नहीं होनी चाहिए. हम एक हैं, समाज समन्वय के साथ राष्ट्र निर्माण के दिशा में हमें सर्वोच्च योगदान देना हैं । जिस प्रकार महाकुंभ में हमने देखा कि सिर्फ आस्था के नाम पर सर्व समाज एकत्र हुआ मां गंगा के स्नान के समय कहीं पर भी किसी भी जाति, भाषा अन्य के भेद नहीं थे यही समरसता लेकर राष्ट्र प्रथम सभी राष्ट्रवादियों के लिए देश के एकता अखंडता के साथ अंखण्ड भारत की पुनरकल्पना को साकार करने की भावना रखता है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button