ChhattisgarhRegion

25 वर्षों में पहली बार सत्तापक्ष की ओर से राज्यपाल के अभिभाषण पर आपत्ति जताई, स्पीकर ने दी व्यवस्था

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों के इतिहास में पहली बार गुरुवार को विधानसभा में राज्यपाल के सोमवार को दिए अभिभाषण पर विधायक अजय चंद्राकर ने आपत्ति दर्ज किया, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने व्यवस्था दी की अभिभाषण पर चर्चा कर इसका निराकरण किया जाएगा।
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होने से पहले भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने अभिभाषण के एक बिंदु पर प्रश्न उठाया और कहा कि महामहिम से ऐसा कथन नहीं कहलवाना थी। चंद्राकर ने कहा कि अभिभाषण के पृष्ठ 14 में उल्लेख किया गया है कि मेरी सरकार 18 स्थानीय भाषाओं में बच्चों को स्कूलों में पढ़ाई करवा रही है। चंद्राकर ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में ऐसी कौन सी भाषाएं है जिसमें पढ़ाई हो रही है। यह उल्लेख टंकण त्रुटि है या सत्य है यह सत्यापित किया जाना चाहिए। मेरा कहना है कि महामहिम से ऐसा कथन नहीं कहलवाना था। इस पर विधानसभा डॉ रमन सिंह ने व्यवस्था दी कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सदन में मौजूद हैं, वे इसका निराकरण अभिभाषण पर चर्चा कर उत्तर देंगे तब इस पर प्रकाश डालेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button