ChhattisgarhRegion

228 मिनी स्टील प्लान्ट में से सिर्फ 1 इकाई बंद

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ में 228 मिनी स्टील प्लान्ट है जिसमें से सिर्फ राजनांदगांव के ग्राम टेडेसरा में स्थित 1 इकाई मेसर्स ओरियेण्ट इस्पात प्रा.लि. ही बंद है जहां इकाई के बंद होने से पहले 6 कर्मचारी, 23 तकनीशियन, 1 इंजीनियर, 3 प्रबंधक कार्यरत थे। यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के द्वारा प्रश्रकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिए।
नेता प्रतिपक्ष महंत ने प्रश्रकाल के दौरान उद्योग मंत्री से पूछा कि दिसम्बर, 2023 तक प्रदेश में कितने इन्डक्शनफर्नेस (मिनी स्टील प्लान्ट) और रोलिंग मिल उत्पादनरत थे? जनवरी, 2024 से जनवरी, 2025 तक कितनों में उत्पादन कार्य बंद है? बन्द होने का कारण उद्योग के नाम सहित बतावें? बन्द होने के कारण उत्पादन कितना कम हो रहा है? वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री देवांगन ने बताया कि जिलों से प्राप्त जानकारी अनुसार उद्योगों को जारी ई.एम. पार्ट-2 एवं उत्पादन प्रमाण पत्र अनुसार दिसम्बर 2023 तक प्रदेश में 228 इन्डक्शन फर्नेस (मिनी स्टील प्लान्ट) और रोलिंग मिल विभाग में पंजीकृत थे। जनवरी, 2024 से जनवरी 2025 तक उक्त इकाईयों में से 01 इकाई मेसर्स ओरियेण्ट इस्पात प्रा.लि., ग्राम-टेडेसरा, जिला राजनांदगांव में उत्पादन कार्य बन्द है। इकाई से प्राप्त जानकारी अनुसार इकाई में परिचालन घाटा के कारण उत्पादन कार्य बन्द है, जिसके कारण एच.आर. स्ट्रिप्स का उत्पादन 36000 मे.टन कम हो रहा है।
महंत ने फिर पूछा कि उक्त बन्द हुए उद्योगों में कितने-कितने कर्मचारी, तकनीशियन, इंजीनियर, प्रबंधक कार्यरत थे ?
उद्योग मंत्री ने बताया कि इकाई को जारी ई.एम. पार्ट-2 अनुसार इकाई में 07 प्रबंधकीय, 16 कुशल एवं 135 अकुशल श्रमिक नियोजित थे। इकाई से प्राप्त जानकारी अनुसार बन्द होने से पूर्व उद्योग में कुल 06 कर्मचारी, 23 तकनीशियन, 01 इंजीनियर, 03 प्रबंधक कार्यरत थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button