ChhattisgarhRegion

तेन्दूपत्ते के अग्रिम विक्रय हेतु द्वितीय चक्र के ऑनलाइन निविदा में प्राप्त दरों को स्वीकृत करने का निर्णय

Share


00 वन मंत्री कश्यप की अध्यक्षता में आईडीसी की बैठक सम्पन्न
रायपुर।
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित वनोपज राजकीय व्यापार अंतर्विभागीय समिति की बैठक में वर्ष 2025 तेन्दूपत्ता सीजन में संग्रहित होने वाले तेन्दूपत्ते के अग्रिम विक्रय हेतु द्वितीय चक्र के ऑनलाइन निविदा में प्राप्त दरों को स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।
राजधानी रायपुर स्थित राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित समयावधि में कुल 80 निविदाएं प्राप्त हुई हैं। इसके साथ ही बैठक में तेन्दूपत्ता संग्रहण, बांस की बहुउद्देशीय उपयोगिता और वनवासियों की आय बढ़ाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री वी. श्रीनिवास राव, राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्री अनिल साहू, कार्यकारी संचालक श्री मनीवासगन, सचिव वन श्री अमरनाथ प्रसाद, श्रीमती सलमा फारूकी सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button