ChhattisgarhRegion

अवैध शराब के मुद्दे पर विस में जमकर बहस

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को अवैध शराब के मुद्दे पर जमकर बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विक्रम मण्डावी, श्रीमती शेषराज हरवंश ने बिलासपुर जिले के ग्राम लोफंदी में मादक पदार्थों के सेवन से लोगों की मौतें होने की ओर उप मुख्यमंत्री (गृह) का ध्यानाकर्षण किया। गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मामले में गठित कमेटी की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की बात कही है।
महंत ने कहा कि प्रदेश में लोग शराब पी-पीकर मर रहे, 10वीं, 12वीं के बच्चे शराब पी रहे हैं। आबकारी विभाग सोते रहता है, जगाने के लिए पुलिस विभाग को कहते हैं पुलिस भी जाकर सो जाती है। गली-गली में कोचिया पकड़े जा रहे हैं। जांच होनी चाहिए शराब की बाढ़ इस कदर आई हुई है कि गुरुजी स्कूलों में शराब में धुत नशे में आ रहे हैं। इसे रोकना जरूरी है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कच्ची शराब के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि हर अखबार प्रमुखता से खबरें छाप रहा है। फिर भी प्रशासन निष्क्रिय बैठा है। मंत्री शर्मा ने कहा कि इस मामले में गठित कमेटी की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button