ChhattisgarhRegion

चित्रकोट महोत्सव के माध्यम से बस्तर की समृद्ध लोक संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित करने का हो रहा सार्थक प्रयास – सांसद कश्यप

Share


जगदलपुर। दो दिवसीय चित्रकोट महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि चित्रकोट महोत्सव केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि बस्तर की समृद्ध लोक संस्कृति को वैश्विक मंच पर स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम बन गया है। यह आयोजन न केवल बस्तर की पहचान को नए आयाम दे रहा है, बल्कि प्रदेश के कलाकारों सहित स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला को प्रस्तुत करने का बेहतर मंच प्रदान कर रहा है। साथ ही यहां के युवाओं को खेलकूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में सहभागिता निभाने के लिए सुअवसर मिल रहा है। बस्तर की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और उसे विश्व पटल पर स्थापित करने की यह पहल निस्संदेह एक प्रेरणादायक कदम है, जो आने वाले वर्षों में और भी व्यापक स्वरूप लेगी।
सांसद कश्यप ने कहा कि जनता की विश्वास, शान्ति और सुरक्षा सहित विकास की जवाबदेही सरकार की है,साथ ही कला-संस्कृति, परम्परा और रीति-रिवाज के संरक्षण की जिम्मेदारी है। इसी अनुक्रम में आयोजित यह चित्रकोट महोत्सव बस्तर की पहचान को एक नए आयाम प्रदान कर रही है। बस्तर को संवारने के लिए सरकार हरसम्भव पहल कर रही है और आगामी दिनों में समूचे बस्तर में अमन-चैन एवं शान्ति स्थापित होगी और बस्तर के चंहुमुखी विकास में हम सभी सहभागिता निभाएंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button