ChhattisgarhCrimeRegion

हत्यारे पति को आजीवन कारावास

Share


कांकेर। पटौद गांव में पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला में आरोपी पति मनिकांत कुंजाम ने अपनी पत्नी अनूपा कुंजाम उम्र 25 वर्ष की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए 25 दिसंबर 2023 को गांव के हाई स्कूल के सामने इमली के पेड़ में महिला का शव लटका दिया। गांव के महेंद्र सलाम ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जांच में पता चला कि मृतका के चेहरे और हाथों पर चोट के निशान थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। आरोपी पति घटना के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी पति मनिकांत कुंजामको नारायणपुर के फरसगांव थाना क्षेत्र के दंडवन गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। प्रधान सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। शासकीय अधिवक्ता ईश्वर लाल साहू ने पैरवी की। न्यायालय ने आरोपी पति मनिकांत कुंजाम को आजीवन कारावास और 500 रुपए का अर्थदंड, धारा 201 भारतीय दंड विधान में 3 साल का सश्रम कारावास और 200 रुपए का अर्थदंड की सजा सुनाई है। आरोपी द्वारा अर्थदंड की रकम अदा नही करने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगताने का आदेश दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button