NationalPolitics

विधानसभा के बाहर जबरदस्त हंगामा, कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से भिड़े

Share

जयपुर । विधानसभा के बाहर सोमवार को जबरदस्त हंगामा हो रहा है। कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया है। सरकार के एक मंत्री द्वारा इंदिरा गांधी पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस विधायक विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से भी भिड़ गए हैं।

राजस्थान सरकार में शामिल मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी पर की टिप्पणी की थी। अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी को कांग्रेस की दादी कहा था। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया था। ये हंगामा देखकर विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button