ChhattisgarhCrimeRegion

विदाई समारोह में अनुचित व्यवहार करने वाला प्रभारी प्राचार्य निलंबित

Share


रायपुर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वाड्रफनगर में आयोजित विदाई समारोह के दौरान प्रभारी प्राचार्य श्री रामनाथ नायक द्वारा छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा की गई है। गौरतलब है कि प्रभारी प्राचार्य के अनुचित व्यवहार की इस घटना से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वयं विद्यालय पहुंचकर पूरे प्रकरण की जांच की। विद्यालय स्टाफ और छात्राओं की उपस्थिति में हुई जांच में पुष्टि हुई कि प्रभारी प्राचार्य श्री रामनाथ नायक ने विदाई समारोह के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील गानों पर नृत्य किया था। यह कृत्य उनकी पदस्थ गरिमा और अनुशासन के प्रतिकूल होने के साथ-साथ विभागीय छवि को धूमिल करने वाला पाया गया। परिणाम स्वरूप श्री नायक को लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button