InternationalNational

भारतीय नौसेना ने Hijack हुए जहाज से 15 भारतीयों को छुड़ाया, सभी सुरक्षित

Share

सोमालिया के पास हाइजैक किए गए जहाज पर मौजूद भारतीय दल को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस कारनामे को अंजाम दिया है भारतीय नौसेना के जांबाज़ मरीन कमांडो मार्कोस ने. ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ नाम के इस जहाज के हाईजैक होने की ख़बर गुरुवार की शाम मिली थी. सोमालिया के तट के पास अगवा किए गए इस जहाज पर लाइबेरिया का झंडा लगा था. भारतीय नौसेना लगातार उस जहाज पर नजर रख रही थी. और मौका मिलते ही मरीन कमांडो मार्कोस ने ऑपरेशन पूरा कर दिया.

उत्तरी अरब सागर में अगवा किए गए एमवी लीला नॉरफ़ॉक जहाज पर भारतीय नौसेना ने तेज एक्शन किया और जहाज पर सवार 15 भारतीयों समेत चालक दल के सभी 21 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. मार्कोस ने पूरे शिप पर तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान उन्हें वहां कोई भी हाइजैकर नहीं मिला. दरअसल, समुद्री लुटेरों ने उस शिप को अगवा करने की कोशिश की थी. लेकिन मुमकिन है कि जब भारतीय नौसेना ने युद्धपोत से शिप छोड़ने की कड़ी चेतावनी दी तो लुटेरे उसे छोड़ कर भाग गए.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button