ChhattisgarhRegion

नेशनल लोक अदालत के लिए खण्डपीठ पीठासीन अधिकारी नियुक्त

Share


बीजापुर। 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के लिए खण्डपीठ पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके अंतर्गत जागेश्वर कौशल अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बीजापुर, विकास सर्वे, अनुविभागीय (रा.) भैरमगढ़, यशवंत नाग अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भोपालपटनम, भूपेन्द्र गावरे अनुविभागीय अधिकारी (रा.) उसूर, डीआर ध्रुव तहसीलदार बीजापुर, लोकेश ठाकुर तहसीलदार गंगालूर, लक्ष्मण कुमार राठिया तहसीलदार भोपालपटनम एवं उसूर, सूर्यकांत घरत तहसीलदार भैरमगढ़ एवं कुटरू तथा खण्डपीठ में संलग्न कर्मचारी कामता प्रसाद नाईक, चन्द्रशेखर नेताम, संतोष झाड़ी, प्रतीक टिंगे, सुरेश जलधर, कृष्णकांत धुर्वा, सूरजभान टेकाम, जागृति टिंगे, राजेश यादव एवं कृष्ण कुमार सल्लूर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button