ChhattisgarhCrimeRegion

मां बम्लेश्वरी के पहाड़ी में लगी आग, जनहानि और संपत्ति को कोई नुकसान नहीं

Share


राजनांदगांव। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के पहाड़ी में स्थित पुराने रोपवे वाले मार्ग के जंगल में बुधवार देर रात को आग लग गई। इस आगजनी में जनहानि और संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन पुलिस की मदद से प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि 4 से 5 किलोमीटर तक दिखाई दे रहा था। इस आग को बुझाने में दमकल कर्मियों को 8 घंटे लग गए।
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। सभी बिन्दुओं के आधार पर जांच आगे बढ़ाया गया है। पुराने रोपवे वाले मार्ग में स्थित जंगल में लगे आग पर लोगों की नजर पड़ी। ऐसा भी अनुमान है कि सूखे पत्तों में आग लगी होगी और बाद में यह तेजी से फैल गई। आग लगने की खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारी और थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आगजनी से जनहानि और संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन पुलिस इस घटना को गंभीरता लेते हुए जांच शुरु कर दी है। प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे असामाजिक तत्वों के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button