ChhattisgarhCrimeRegion

तीन वर्ष से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला

Share


कांकेर। चारामा से तीन वर्ष से लापता युवक दिनेश कुमार निषाद का शव आज बुधवार को उसके घर के पीछे पेड़ से लटका हुआ मिला। लापता युवक गांव कब पहुंचा? उसने आत्महत्या किया या उसकी हत्या हुई? पुलिस इसकी जांच कर रही है।

परिजनों के अनुसार दिनेश की मां बुधवार सुबह करीब 3 बजे शौच के लिए बाहर निकलीं, तभी उन्होंने घर के दरवाजे पर लापता दिनेश का बैग पड़ा देखा। इसके बाद जब परिजन युवक को खोजने लगे, तो उसका शव खेत में स्थित एक पेड़ से लटका मिला। घटनास्थल पर पानी की बोतल, जूते और गमछा भी बरामद हुआ है। हालांकि युवक की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनाें के अनुसार दिनेश निषाद ड्राइवर का काम करता था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यहआत्महत्या या हत्या है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button