ChhattisgarhRegion

दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ के बाद रायपुर रेलवे स्टेशन में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Share


रायपुर। देश की राजधानी नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर रविवार को हुई भगदड़ के बाद राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ और जीआरपी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। खासकर उन ट्रेनों में जो प्रयागराज कुंभ मेले के लिए रवाना हो रही हैं।
यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रात 9 बजे से 12 बजे तक विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल और मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित की गई है। स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपातकालीन जवानों की तैनाती की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button