ChhattisgarhCrimeRegion

विस्फोटक व नक्सल पर्चा के साथ 1 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार

Share


सुकमा। नक्सली उपस्थित की आसूचना पर थाना चिंतलनार से जिला बल की पार्टी ग्राम नरसापुरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान के मल्लेवागू नाला के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर लूकने/छिपने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर 1 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया तथा 4 संदिग्ध व्यक्ति जंगल-झाड़ी व नाला का आड़ लेकर भाग गये।
पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति की पूछताछ करने पर अपना नाम पोडिय़ाम भीमा पिता स्व. मंगडू उर्फ रोड्डा निवासी ग्राम सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष के पद पर कार्य करना बताया गया एवं उनके कब्जे से 4 नग जिलेटिन रॉड, एवं 1 नग कोर्डेक्स वायर और 4 नग नक्सली पर्चा बरामद किया गया। विस्फोटक सामग्री के रखे जाने के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस पार्टी के आने जाने वाले मार्गो में विस्फोटक पदार्थ लगाने तथा साथ रखे नक्सली पर्चा को आस-पास के गांव में बंटते हुए प्रचार-प्रसार करने की योजना बनाने हेतु इकठ्ठा होना बताया। पुलिस पार्टी को देखकर अन्य 4 नक्सली सदस्य जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से थाना चिंतलनार में अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 4, 5 विस्फोटक, पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर पोडिय़ाम भीमा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button