ChhattisgarhPoliticsRegion

शहरी की तुलना में सीमायी इलाकों में अधिक मतदान होने से भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

Share


00 जगदलपुर निगम के 48 वार्डों में 7 से 8 निर्दलीय पार्षदाें के जीतकर आने की संभावना
जगदलपुर। नगरीय निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत 11 फरवरी को मतदान सम्पन्न हाे गया वहीं आज 15 फरवरी को मतगणना के साथ ही निगम में किसकी सरकार बनेगी यह तय हाे जायेगा। नगर पालिक निगम जगदलपुर में 69.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 में 61.34 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो कि इस बार 8.2 प्रतिशत अधिक है। नगरपालिक निगम जगदलपुर के महापाैर के लिए सीधा मुकाबला भाजपा के महपाैर उम्मीदवार संजय पांडे और कांग्रेस के महपाैर उम्मीदवार मलकीत सिह गैंदू के मध्य हाेना तय है, वहीे कुल मतदान प्रतिशत के अधिक होने से तथा शहरी मतदाताओं की तुलना में सीमायी और झुग्गी क्षेत्र के वार्डाें मेंअधिक मतदान हाेने से इस बार महापाैर के लिए भाजपा-कांग्रेस के बीच मामला करीबी का माना जा रहा है। हालांकि 15 फरवरी को
मतगणना के बाद जब परिणाम सामने आएगा, तब स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। निगम जगदलपुर की राजनीति काे जानने समझने वाले यह कयास लगना शुरू कर दिया है कि नगरपालिक निगम जगदलपुर के महापाैर के लिए बहुत कम अंतर से जीत-हार का फैसला हाेगा।
नगरपालिक निगम जगदलपुर के महापौर और 48 वार्ड पार्षद उम्मदवाराेें की धड़कनें कम होने का नाम नहीं ले रही है। नगर पालिक निगम में महापौर के साथ-साथ वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों के हार-जीत को लेकर दांव लगना शुरू हो गया है। हालांकि इस बार के चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर होने से राजनीतिक दलों के लोग भाजपा व कांग्रेस के वार्ड पार्षदाें के साथ निर्दलिय पार्षदाें के बीच कड़ा मुकाबला होने की बात कह रहे हैं।वहीं राजनीतिक दलों के लोग अपनी-अपनी पार्टी ‘के वार्ड पार्षदाें के जीत हासिल करने का दावा कर रहे हैं। वहीं इस बार जगदलपुर निगम के 48 वार्डों में 7 से 8 निर्दलीय पार्षदाें के जीतकर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुराने पार्षदाें वाले कई वार्डाें में उलटफेर की संभावना में सबसे अधिक भाजपा के पार्षद इसमें प्रभावित हाे रहे हैं। वहीं निर्दलिय पार्षदाें में जीतकर आने वाले संभवित पार्षदाें पर भाजपा-कांग्रेस चुनाव के दाैरान ही दांव लगाते दिख रहे थे, एसे में जितने भी निर्दलिय पार्षद जीतने में सफल हाेंगे वे लगभग बराबर के अनुपात में भाजपा-कांग्रेस में बंट जांयेगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button