ChhattisgarhRegion

सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू

Share


रायपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज 15 फरवरी से शुरू हो गई हैं। इस साल बोर्ड परीक्षा में देशभर से 44 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक होगी, वही सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक होगी। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, कुछ विषयों की परीक्षा 12:30 बजे तक होगी। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र पढने का समय दिया जाएगा। सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
रेगुलर छात्र अपने स्कूल की निर्धारित यूनिफॉर्म में परीक्षा देने आएंगे। वही प्राइवेट छात्र हल्के या उजले रंग के कपड़े पहनकर परीक्षा में शामिल होंगे। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। रेगुलर छात्रों को अपने स्कूल का आईकार्ड और प्राइवेट छात्रों को कोई भी सरकारी फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button