ChhattisgarhRegion

मोटर यान दुर्घटना पीडि़त प्रतिकर योजना में प्रकरणों की हुई समीक्षा

Share


जगदलपुर। कलेक्टर हरिस एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में हिट एंड रन मोटर यान दुर्घटना पीडि़त प्रतिकर स्कीम 2022 के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक में पीडि़तों को दिए जाने वाले विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की गई।
इस दौरान समिति द्वारा उक्त योजनांतर्गत जवाहर नगर वार्ड जगदलपुर निवासी श्रीमती प्रमिला मांझी पति स्वर्गीय उदयचंद मांझी को दो लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रदान करने का अनुमोदन किया गया। बैठक में कलेक्टर हरिस ने हिट एंड रन केस में पीडि़तों को दिए जाने वाले मुआवजा सम्बन्धी लंबित दावा प्रकरणों की जांच कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश सम्बन्धित अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को दिए। साथ ही दावा प्रकरणों में आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे सहित सभी एसडीएम, पुलिस अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button