ChhattisgarhPoliticsRegion

श्यामाचरण शुक्ल दूरगामी सोच के नेता थे – अमितेश

Share


रायपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता पं. श्यामाचरण शुक्ल को उनके पुण्यतिथि पर शुक्रवार को स्मृति स्थल श्याम घाट, महादेव घाट में उनके चित्र, स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी।
पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने कहा कि पं. श्यामाचरण शुक्ल जी दूरगामी सोच के नेता थे, उनके कार्यकाल में सिंचाई एवं जल हेतु नहरों का निर्माण करवाया गया, अनेक बांध बनवाये गये, किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखा गया, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए, युवाओं के रोजगार का ध्यान रखा गया, नये उद्योग-व्यापार का विस्तार हुआ, आवागमन के साधनों में वृद्धि एवम् सड़कों का निर्माण करवाया गया, मरीजों की सुविधाओं के लिए अस्पतालों का निर्माण करवाया गया। शहरों के समुचित, व्यवस्थित विकास के लिये मास्टर प्लान बनाया गया. वे सर्व धर्म समभाव की नीति से कार्य किये। उन्होंने सदा उच्च आदर्शों, सिद्धांतों की राजनीति की। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मनोज कंदोई, सुंदर जोगी, नितिन कुमार झा, विकास गुप्ता, सुनील बाजारी, किशन बाजारी सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन एवं शुक्ल समर्थकगण उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button