ChhattisgarhPoliticsRegion

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण सहित तीन नेता 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

Share


बिलासपुर। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 चंद्रशेखर आजाद नगर (देवरीखुर्द) में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने के आरोप में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, मनिहार निषाद और इशहाक कुरेशी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर ने जिला कमेटी से शिकायत की थी कि ये तीनों नेता चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को हराने के लिए कार्य कर रहे थे, जिससे कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ। मामले की जांच के बाद कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने अनुशासनहीनता और भितरघात के आरोप में निष्कासन का आदेश जारी किया। जिला कमेटी पर उठाए सवाल अभयनारायण राय ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए इसे अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रवक्ता होने के नाते जिला कमेटी को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है और यह स्वयं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button