ChhattisgarhCrimeRegion

स्कूल जाने की बात पर नाराज होकर 12 वर्ष के मासूम ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

Share


कोंडागांव। ग्राम बम्हनी के तोड़ोबेड़ा गांव में 12 वर्ष के मासूम ने स्कूल जाने की बात पर नाराज होकर उसने अपने कमरे में चुनरी से फांसी लगाकरआत्महत्याकर ली। मिली जानकारी केअनुसार कक्षा 5वीं का छात्र दीपांशु कश्यप पिछले दो महीनों से स्कूल नहीं जा रहा था। उसके पिता का देहांत हो चुका है और उसकी मां ने उसे छोटी उम्र में ही नाना-नानी के पास छोड़कर राजस्थान चली गई थी, तब से वह कभी वापस नहीं आई।
नाना-नानी ही बच्चे का पालन-पोषण कर रहे थे, और उसकी पढ़ाई का ख्याल रख रहे थे। स्कूल नही जाने के कारण जब नाना-नानी ने उससे पूछ-ताछ की, संभवत: इसी दबाव में उसने यह कदम उठाया।थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय नेबतायाकि दीपांशु अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने में समय बिताता था। स्कूल जाने की बात पर नाराज होकर उसने अपने बिस्तर के ऊपर पाटे में चुनरी से फंदाबनाकरफांसी लगा ली।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर आज बुधवार को परिजनों को सौंप दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button