ChhattisgarhPoliticsRegion

ईवीएम खराबी से लेकर मतदाता सूची में त्रुटि को लेकर मतदाता रहे परेशान

Share


00 पूर्व राज्यपाल बैस को भी जाना पड़ा दूसरी जगह वोट डालने
रायपुर। राजधानी रायपुर में वार्डों के परिसीमन की वजह से कई मतदान केंद्र बदल गए जिसकी वजह से मतदाता काफी परेशान होते रहे। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में तो वे मताधिकार का प्रयोग किया लेकिन वार्ड चुनाव में नाम मतदाता सूची से गायब रहे। एक परिवार के सदस्यों के अलग-अलग मतदान केंद्रों में होने से भी वे परेशान होते रही। दूसरी वजह यह थी कि कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकें। वहीं दूसरी ओर दलदल सिवनी स्कूल व अमलीडीह के शासकीय स्कूल का ईवीएम हैंग भी हो गया इसकी वजह से मतदान भी बाधित रहा। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित कुछ जगहों पर ईवीएम के खराब होने शिकायत भी आई है। पूर्व राज्यपाल रमेश बैस का नाम हमेशा मतदाता सूची में रविनगर में रहा है लेकिन इस बार उन्हें शहीद स्मारक के बूथ में वोट डालने जाना पड़ा।
रायपुर नगर निगम में सबसे ज्यादा शिकायत मतदाता सूची को लेकर रही है। जहां एक परिवार के सदस्यों के अलग-अलग मतदान केंद्रों में नाम थे। यही नहीं, वार्डों के परिसीमन की वजह से मतदान केंद्र भी बदल गए। इस वजह से मतदाता काफी परेशान रहे। पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड के बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम गायब रहे हैं। पूर्व राज्यपाल रमेश बैस का नाम हमेशा मतदाता सूची में रविनगर में रहा है लेकिन इस बार उन्हें शहीद स्मारक के बूथ में वोट डालने जाना पड़ा। अमीन पारा में भी बड़ी संख्या में मतदाता बिना वोट डाले चले गए, उनकी शिकायत थी कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में तो मताधिकार का प्रयोग किया लेकिन वार्ड चुनाव में नाम मतदाता सूची से गायब रहे।
सीएसईबी के पूर्व अफसर विजय मिश्रा ने बताया कि उनका नाम वार्ड क्रमांक 69 के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला भवन रायपुरा में था, जबकि उनकी पत्नी रत्ना मिश्रा का नाम वार्ड 70 में है। परिसीमन की वजह से एक ही घर में रहने वाले पति-पत्नी तक के मतदान केंद्र बदल दिए गए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button