ChhattisgarhPoliticsRegion
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सपरिवार प्राथमिक शाला पुरैना केंद्र में किया मतदान

रायपुर। वार्ड क्रमांक 49 रानी दुर्गावती वार्ड के प्राथमिक शाला पुरैना केंद्र में राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने अपनी पत्नी डॉक्टर आभा सिंह, बेटी डॉ अदिति सिंह एवं दामाद डॉक्टर ए सशांक के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया।
