ChhattisgarhRegion

चेंबर चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारियों की हुई नियुक्ति

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के त्रैवार्षिक चुनाव वर्ष 2025 के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली ने सभी निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश स्तर के मतदान केन्द्र एवं क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की।
उक्त आशय कर जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली ने अपने सहयोगी निर्वाचन अधिकारियों से विचार-विमर्श कर अंबिकापुर में भी मतदान केन्द्र बनाये जाने का निर्णय लिया। इस तरह अब 10 चरणों में मतदान होंगे व मतदान कराने हेतु सहयोगी के रूप में निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई एवं आवश्कतानुसार और भी निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की जावेगी।
निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश स्तर पर दस मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, यथा- अंबिकापुर, मनेन्द्रगढ़, धमतरी, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव तथा, भिलाई एवं रायपुर में दो चरणों में मतदान होंगे। साथ ही अंबिकापुर एवं मनेन्द्रगढ़ में निर्वाचन अधिकारी अनिल कुचेरिया द्वारा मतदान स्थल का निरीक्षण किया गया। उक्त बैठक में शिवराज भंसाली, प्रकाशचन्द गोलछा, बालकृष्ण दानी, के.सी.माहेश्वरी, अनिल कुचेरिया, संजय देशमुख, संजय जोशी, एस.एम.रावते, एच.एस.कर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
ये नियुक्ति हुए निर्वाचन अधिकारी
1. अंबिकापुर – बाबूलाल अग्रवाल, राजेश सोनी
2. बिलासपुर – छेदीलाल सराफ, घनश्याम दास लालवानी (सी.ए.), अजय सराफ
3. रायगढ़ – बाबूलाल अग्रवाल (एडवोकेट), राजेश अग्रवाल
4. मनेन्द्रगढ़ – रमेशचन्द्र सिंग (अधिवक्ता)
5. धमतरी – निर्मल बरडिय़ा, अर्जुन जैसवानी, राजेन्द्र सिंह छाबड़ा
6. राजनांदगांव – योगेश खत्री
7. भिलाई – गिरीश बंसल, शिवराज शुक्ला, बंशी अग्रवाल, देवेन्दर भाटिया, दिलीप अग्रवाल

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button