ChhattisgarhCrimeRegion

सिटी कोतवाली थाने के सामने दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से लाखों के जेवर पार

Share


रायगढ़। सोमवार की सुबह 10 बजे सिटी कोतवाली थाने के सामने दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से चार मोटर सायकल सवारों ने मिलकर लाखों के जेवर को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हंडी चौक के किरोड़ीमल कॉलोनी में रहने वाली बिमला रानी आज सुबह 10 बजे गुरूद्वारे से लौट रही थी और वह जब सिटी कोतवाली के सामने पहुंची तो चार युवकों ने उनसे बातचीत करते हुए सोने की चेन व अंगूठी निकलवाकर बड़े आराम से फरार हो गए। ये चारों लुटेरे हेलमेट लगाकर मोटर सायकल में सवार होकर महिला के पास पहुंचे थे और उन्हें मालूम था कि सामने सिटी कोतवाली और बगल के कुछ दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, बावजूद इसके बेखौफ इन युवा लुटेरों ने करीब दस मिनट रूककर इस घटना को अंजाम दिया और बड़े आराम से सिटी कोतवाली के सामने से ही फरार हो गए। पुलिस की टीम पास लगे सीसीटीवी कैमरे को जांच करके लुटेरों का पता लगाने का दावा कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button