ChhattisgarhRegion

महुआ शराब पीने से सात लोगों की मौत

Share


बिलासपुर। बिलासपुर जिले में महुआ शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई. वहीं दर्जनभर से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव की है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. गांव में बंट रहे चुनावी शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है. । प्रशासन के आला अफसर गांव पहुंच गए हैं। प्रशासनिक रूप से अधिकृत जानकारी नहीं मिली है। मिली जानकारी के अनुसार मामला कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी का है, जहां बुधवार को एक शख्स की मौत हो गई थी। वहीं, अगले दिन दो अन्य लोगों की मौत हो गई तो ग्रामीणों ने बीमारी से मौत होने की बात कहकर अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन शुक्रवार को चार और लोगों की मौत हुई तो हड़कंप मच गया। वहीं, जब पूछताछ की गई तो ये बात सामने आई कि वो लोग पिछले कई दिनों से महुआ शराब पी रहे थे। जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों में सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button