चुनाव प्रभावित करने अमलीडीह श्मशान घाट में रात के अंधेरे में दो युवक कर रहे थे तंत्र-मंत्र का उपयोग
![](/wp-content/uploads/2025/02/download-1.jpg)
रायपुर। वार्ड क्रमांक 50 के अमलीडीह श्मशान घाट में रात के अंधेरे में दो युवकों को काले कपड़े पहने हुए देखा गया। स्थानीय लोगों ने इन युवकों से पूछताछ की, लेकिन दोनों ने अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया और मौके से भाग गए। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह दोनों तंत्र क्रियाएं कर रहे थे और इनका उद्देश्य चुनाव प्रभावित करना था। इस घटना के बाद भाजपाइयों ने युवकों पर तंत्र-मंत्र से चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। हार के डर के कारण भाजपा के लोग कांगे्रस पर बेतुके आरोप लगा रही है।
भाजपा नेता उमेश घोरमोड़े का कहना है कि इस वक्त पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल है. इस बीच आधी रात युवकों को ऐसी स्थिति में पाया जाना मतदाताओं को अच्छा संदेश नहीं देता। राजनीतिक दलों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। देश में लोकतंत्र है और जनता अपना मत निष्पक्षता से दे, यह जरूरी है। चुनाव के बीच ऐसी बातें सामने आना राजनीतिक दलों के लिए अच्छा नहीं है।
कांग्रेस नेता धनंजय ठाकुर का कहना है कि जो वीडियो जारी किया गया है उसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. कांग्रेस का कोई प्रत्याशी ऐसे कृत्य में संलिप्त नहीं है। बीजेपी को हार का डर है. वह पूरी तरह से डरी हुई है और इसी कारण ऐसे आरोप लगा रही है. इस बात से ये स्पष्ट होता है कि बीजेपी की विश्वसनीयता जनता से जा चुकी है इसलिए ऐसे बेतुके आरोप लगा रही है।
![GLIBS WhatsApp Group](/wp-content/uploads/2024/02/joinwa-150x66.jpg)