ChhattisgarhCrimeRegion

वेगनआर कार से 67.990 किलो गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Share


जगदलपुर। थाना नगरनार पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक सफेद रंग की वेगनआर कार कमांक डीएल -1आरटीसी 2-6218 में एक पुरूष एवं एक महिला अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा राज्य की ओर से धनपुंजी के रास्ते होते हुये परिवहन कर रहे है।
सूचना पर नगरनार पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी कर जांच के दौरान कुछ समय बाद उड़ीसा धनपुंजी की ओर से वेगनआर कार कमांक डीएल -1आरटीसी 2-6218 आता दिखाई दिया जिसे रोककर जांच करने पर कार में एक पुरूष एवं एक महिला बैठी मिली नाम पता पुछने पर अपना नाम राहुल सुटवाल पिता गोवर्धन सुटवाल निवासी नवरंगपुर थाना खेड़कीदोला जिला गुडग़ांव हरियाणा हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली और अर्जीना बीबी पति आलेम नदाफ निवासी नदाब पारा न्यु नघरिया थाना जिला मालदा पं. बंगाल हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली का रहने वाला बताये। कार की जांच करने पर कार के सीट के नीचे, कार के डिक्की, एवं कार के दरवाजे के अंदर में मादक पदार्थ गांजा 48 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 67.990 किलो बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन वेगनआर कार, एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल जप्त किया गया। आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) द्बद्ब (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button