ChhattisgarhRegion

केपीएस के शंकरनगर स्कूल में भी सीजी की मान्यता, विरोध में उतरे पालक

Share


रायपुर। केपीएस के एक और स्कूल में शुक्रवार को पालकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। केपीएस के शंकरनगर ब्रांच में स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को 5वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी है। यह बात सामने आई है कि यहां भी विद्यार्थियों को सीबीएसई का पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा था, लेकिन परीक्षा सीजी बोर्ड के जरिए लेने की तैयारी चल रही है। दरअसल, पालकों को सीबीएसई बोर्ड की मान्यता होने की बात कही गई थी, लेकिन मान्यता सीजी बोर्ड से ली गई है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्कूलों में 5वीं, और 8वीं बोर्ड परीक्षा अनिवार्य कर दिया है। ये परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू हो रही है। केपीएस सहित प्रदेश के कई स्कूल प्रबंधनों ने अपने अलग-अलग ब्रांचों में सीजी बोर्ड की मान्यता ले रखी है, लेकिन वहां पढ़ाई सीबीएसई की होती रही है। यानी मान्यता को लेकर पालकों के साथ धोखाधड़ी की गई। केपीएस के रसनी ब्रांच में भी गुरुवार को पालकों ने हंगामा किया था। आज सुबह रायपुर के शंकर नगर इलाके के केपीएस के एक और स्कूल में विद्यार्थियों को यह बताया गया कि सीजी बोर्ड की परीक्षा के लिए तैयार रहना है, तो वो हैरान रह गए। इसके बाद पालकों ने स्कूल में जाकर प्राचार्य, और शिक्षकों के साथ जमकर बहस की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button