ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों ने कांग्रेस समर्थित सरपंच पद के उम्मीदवार की परिजनों के सामने ही हत्या कर दी

Share


दंतेवाड़ा। अरनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत अरनपुर पंचायत के सरपंच पारा निवासी जोगा बारसे कांग्रेस समर्थित सरपंच पद के उम्मीदवार की नक्सलियों ने गुरुवार की रात घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनका गला रेतकर हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात बड़ी संख्या में नक्सली जोगा बारसे के घर पहुंचकर पहले कुल्हाड़ी से वारकर घर का दरवाजा तोड़ा, फिर अंदर घुसकर परिवार वालों के सामने ही उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव का विरोध करते हुए हत्या के बाद वे जंगल की तरफ फरार हो गये। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है।
गौरतलब है कि जोगा पिछले 25 वर्षों से अरनपुर क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय था, वह अपने क्षेत्र का लोकप्रिय आदिवासी नेता था। वहीं जब सरपंच के लिए महिला आरक्षण होता तो उसकी पत्नी और पुरुष के लिए आरक्षित होता तो वह स्वयं सरपंच का चुनाव लड़ता और जीतता था। वर्ष 2000 से अब तक अरनपुर में दोनों पति-पत्नी ही सरपंच रहे हैं। वहीं जोगा बारसे एक बार जनपद सदस्य भी रह चुका है। पहले यह सीपीआई में था। लेकिन वर्ष 2018 -2019 में इसने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी।
उल्लेखनिय है कि दो दिन पहले ही जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम ककाड़ी निवासी एक ग्रामीण हडमा हेमला की नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर शव को गांव के पास फेंक दिया था। विदित हो कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पिछले 4 दिन में 4 ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर चुके है, वहीं पिछले 24 वर्ष में 1800 ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button