ChhattisgarhCrimeRegion

45 लाख का मध्य प्रदेश निर्मित 750 पेटी अवैध शराब जप्त

Share


बेमेतरा। बेमेतरा से 16 किलोमीटर दूर चंदनू रोड ग्राम बाल समुंद के पास आबकारी विभाग की टीम तीन दिनों से नाकाबंदी कर गाडिय़ों की जांच कर रही थी कि शुक्रवार की मध्यरात्रि में करीब ढाई तीन बजे कंटेनर क्रमांक एम पी 09 जी एच आई 676 भारत बेंज को रोका और जांच करने पर 750 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित गोवा शराब को जप्त किया, जप्त शराब की कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताया जा रहा है। जप्त शराब परिवहन करते पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही बेमेतरा थाने में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पहुंचकर कार्यवाही की मांग करने लगे।
आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा ने बताया कि शराब का कंटेनर बेमेतरा शहर से कवर्धा रोड में करीब रात्रि 1:30 बजे बैजी टोल प्लाजा के पास दूसरे ड्राइवर के द्वारा लाकर खड़ा किया गया था जिसे तीसरे चालक इश्क शाह 38 वर्ष इंदौर निवासी एवं परिचालक फैजान हुसैन 21 वर्ष कंटेनर को बैजी टोल प्लाजा से कंटेनर के सामने चल रहे तीन फॉलो फोर व्हीलर वाहन के पीछे-पीछे मौके पर पहुंचाने के लिए टोल प्लाजा से अवैध शराब से भरे कंटेनर को लेकर रवाना हुए। इधर आबकारी विभाग को मुखबीर के सूचना पर लगातार तीन दिनों से ग्राम बाल समुंद में नाकाबंदी कर अवैध शराब परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए टीम तैनात की गई थी। अवैध शराब परिवहन फॉलो वाहन के साथ कंटेनर में अवैध शराब परिवहन करने की जानकारी पुख्ता होने पर आबकारी विभाग के तीनों वाहन में कर्मचारी रात्रि के समय वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक को भनक लग जाने पर ट्रक को भगाने का प्रयास किया लेकिन सड़क के बीचो-बीच आबकारी विभाग ने स्कॉर्पियो को खड़ा कर चालक और परिचालक को पकडऩे में सफल हो गए। वही अवैध शराब परिवहन करने वाले तीन फॉलो वाहन आबकारी विभाग की कार्यवाही को देखते हुए मौके से अंधेरे में भाग निकलने में सफल हो गए।
मध्य प्रदेश निर्मित गोवा अवैध शराब के संबंध में आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा ने बताया कि 6000 प्रति पेटी की कीमत है और 750 पेटी की कुल कीमत 45 लाख रुपए है इसके अलावा 30 लाख कीमत के कंटेनर इस तरह से 75 लाख रुपए की शराब और वाहन जप्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत 34 (2) 36 के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा वाहन मालिक को नोटिस भेजा जाएगा।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बेमेतरा से 8 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे में ग्राम बैजी टोल प्लाजा से फॉलो गार्ड के साथ शराब के कंटेनर को परिवहन करने आए इंदौर से चालक इशक शाह और परिचालक फैजान हुसैन को यह जानकारी ही नहीं है कि शराब का परिवहन कहां से हो रहा था और कंटेनर में लोड शराब को कहा अनलोड करना था इसकी जानकारी कंटेनर के सामने चल रहे तीन पायलटिंग वाहन में बैठे लोगों को ही पता था फिलहाल आबकारी अधिकारी लगातार कंटेनर में अवैध शराब परिवहन करने वाले चालक परिचालक से कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button