ChhattisgarhRegion
फिनिक्स सर्कस के संचालक पर लगा 10 हजार का जुर्माना
रायपुर। विद्युत पोल पर विरुपण के तहत आमापारा के विद्युत पोल में विज्ञापन बोर्ड लगाने वाले फिनिक्स सर्कस के संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। फिनिक्स सर्कस का आयोजन इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में 7,8,9 फरवरी को होने जा रहा है। इसके साथ ही शासकीय सम्पति में किये गए विज्ञापन लेखन को फोटोग्राफी / वीडियोग्राफी कर साफ करके हटाने एवं दोबारा ऐसा नहीं करने का शपथ पत्र देने कहा गया है। इसके साथ ही जुर्माना निगम के कोष में जमा नहीं किये जाने पर सम्बंधित फिनिक्स सर्कस के संचालक के विरुद्ध सम्बंधित क्षेत्र के पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई है।