ChhattisgarhCrimeRegion
दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट
रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है वैसे-वैसे प्रचार प्रसार का दौर तेज होते जा रहा है। इसी बीच रायगढ़ जिला मुख्यालय में बुधवार की शाम को चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों की आपस में भिड़ंक हो गई और नौबत मारपीट तक जा पहुंचा और देखते ही देखते पूरे इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली, चक्रधर नगर थाना प्रभारी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाईश देने के बाद मामला शांत हुआ है।