ChhattisgarhCrimeRegion
चार नाबालिग दोस्त इंजन में दबे, तीन की मौत
धमतरी। चार नाबालिग दोस्त ट्रैक्टर को लेकर घूमने निकले थे कि चर्रा मोड़ के पास ट्रैक्टर सड$क किनारे पलट गई और चारों इंजन में दब गए जिसमें से 3 की मौत हो गई, जबकि चौथा गंभीर है।
कुरूद टीआई अरूण साहू ने बताया कि मोंगरा निवासी प्रीतम चंद्राकर (17), मयंक ध्रुव (16), चर्रा निवासी हुनेंद्र साहू (17) और बानगर निवासी अर्जुन यादव (16) चारों प्रीतम के घर के ट्रैक्टर को लेकर घूमने निकले थे। सभी चर्रा होते कृषि कॉलेज की ओर आए थे और वापस लौटते समय चर्रा से 100 मीटर पहले ट्रैक्टर पलट गया और चारों इंजन के नीचे दब गए, जिसमें से 3 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि अर्जुन घायल है जिसे रायपुर रेफर किया है।