ChhattisgarhCrimeRegion

नशे में धुत युवती ने एक्टिवा सवार युवकों को चपेटा,घायल अस्पताल में भर्ती

Share


रायपुर। राजधानी रायपुर के -रोड पर आधी रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इंडिगो कार में एक युवक और एक युवती सवार थे जो शराब पीए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हादसे के समय युवती कार चला रही थी और युवक युवती की गोद में बैठा था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने हीयुवती ने सड़क पर ही जमकर हंगामा मचाया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी झुमाझटकी की। इतना ही नहीं नशे में धुत युवती ने थाने पहुंचकर भी जमकर हंगामा मचाया। कार के सामने लोक अभियोजक और सरकारी वकील लिखा हुआ है। वहीं, कार में मिले विजिटिंग कार्ड के आधार पर भावेश आचार्य आरोपी युवक का नाम सामने आया है। हादसे में एक्टिवा सवार तीनों युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हुए है, जिन्हें मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। घायलों के स्वजनों के मुताबिक, तीनों युवक एक शादी हॉल से फोटोग्राफी का काम खत्म करके घर जा रहे थे, तभी सामने से आई तेज रफ्तार इंडिगो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था कि, एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button